चार दिन की ज़िन्दगी लिरिक्स (Char Din Ki Jindagi Lyrics in Hindi) -
चार दिन की ज़िन्दगी, हर कदम एक नया दौर,
चार दिन की ज़िन्दगी, हर कदम एक नया दौर।
सिर्फ दो पल की ही ख़ुशी, हमको तो है पूरा वक़्त,
ये ज़िन्दगी जो बितानी है उसमें खो जाओ।
आसमान को छू लें हम, चाहे जितना भी कर लो,
बीते पल को पल में देखो, तुम्हारा तो ये दौर।
पलकों में छुपी ख़ुशी, दिल में बसी आशा,
चल पड़ी है ज़िन्दगी, हमसे खुद की पहचान।
कितना भी लम्बा हो रास्ता, चाहे जितना भी कर लो,
बीते पल को पल में देखो, तुम्हारा तो ये दौर।
आसमान को छू लें हम, चाहे जितना भी कर लो,
बीते पल को पल में देखो, तुम्हारा तो ये दौर।
कितना भी लम्बा हो रास्ता, चाहे जितना भी कर लो,
बीते पल को पल में देखो, तुम्हारा तो ये दौर।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks