आज मेरे श्याम की शादी है लिरिक्स (Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai Lyrics in Hindi) -
आज मेरे श्याम की शादी है
श्याम की शादी है मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है...||
बनी है खूब जोड़ी कृष्ण रुक्मणि की जोड़ी
ख़ुशी से नाचे है मन मिला सजनी को साजन
हो ओआज मुझे यह लगता है ब्रह्माण्ड की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है...||
रुक्मणी यूँ मुस्कावे मुझे कान्हा मिल जावे
मेरी थी यही तमन्ना पूरी मेरी हुई तमन्ना
हो ओआज मुझे यह लगता है ब्रह्माण्ड की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है...||
बड़ा शुभ लग्न महूर्त श्याम की सुंदर मूर्त
कैसे संयोग बने हैं रुक्मणी श्याम मिले हैं
हो ओलगता है जैसे सारे ब्रजधाम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है...||
मोर का मुकट निराला गले वैजन्ती माला
चाँद सा रूप है इनका बड़ा सुंदर नंदलाला
हो ओजनक नंदनी से जैसे श्री राम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है...||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks