आरती बाल कृष्ण की कीजै (Aarti Balkrishna Ki Ki jay Lyrics in Hindi) - Bhaktilok
आरती बाल कृष्ण की कीजै
अपनो जन्म सफल कर लीजै
श्री यशोदा को परम दुलारो
बाबा की अखियन को तारों
गोपिन के प्राणन सों प्यारो
इन पर प्राण न्योछावर कीजै
आरती बालकृष्ण की कीजै
बलदाऊ को छोटो भैया
कलुआ कलुआ बोले या की मैया
प्रेम मुदित मन लेत बलैयां
यह छवि नैनन में भर लीजै
आरती बालकृष्ण की कीजै
तोतली बोली मधुर सुहावे
सखा संग खेलत सुख पावे
सोई सूक्ति जो इनको ध्यावे
अब इनको अपना कर लीजै
आरती बालकृष्ण की कीजै
श्री राधा वर सुघड़ कन्हैया
ब्रज जन को नवनीत खिवैया
देखते ही मन लेत चुरैया
अपना सर्वस्व इनको दीजे
आरती बालकृष्ण की कीजै
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks