तू प्यार का सागर है हिंदी में भजन लिरिक्स (Tu Pyar Ka Sagar Hai in Hindi) -
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहां से हम
चले जायेंगे जहां से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
घायल मन का पागल पंछी
उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल आँख हैं धुँधली
जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहाँ से हम
राह भूले थे कहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
इधर झूम के गाये ज़िंदगी
उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा
उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आएँ कौन दिशा से हम
कि आएँ कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है..
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks