तेरा डंका जग में बाज रहा भजन लिरिक्स (Tera Danka Jag Mein Baaj raha Lyrics in Hindi) -
मेरे राम दुलारे बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा
तेरा डंका जग में बाज रहा
तेरा डंका जग में बाज रहा
ओ माँ अंजनी के लाला जी
तेरा डंका जग में बाज रहा
मेरे राम दुलारें बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
तुम सबके संकट हरते हो
और इच्छा पूरी करते हो
जो खाली दर पे आता है
तुम झोली उसकी भरते हो
हो लाल लंगोटे वाले तुम
और काँधे पे गदा है साज रहा
मेरे राम दुलारें बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
राम दुवारे तुम रखवारे
दुनिया तुमको कहती है
जिस घर में तेरी ज्योत जले
खुशियाँ उस घर में रहती है
शंकर के तुम अवतारी हो
और माथे पे मुकुट विराज रहा
मेरे राम दुलारें बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
मेरे राम दुलारे बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा
तेरा डंका जग में बाज रहा
तेरा डंका जग में बाज रहा
ओ माँ अंजनी के लाला जी
तेरा डंका जग में बाज रहा
मेरे राम दुलारें बजरंगी
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks