राम के प्यारे बाला जी भजन लिरिक्स (Ram Ke Pyare Balaji Lyrics In Hindi) -
राम के प्यारे बाला जी
तेरा साँचा है दरबार
के तेरे जैसा और न
तेरे दिल में
छवि श्री राम की
शिव शंकर के अवतार
के तेरे जैसा और न
कोई जय जय
तेरे नाम की
तू बड़ा है करूँ आधार
के तेरे जैसा और न
बड़ी चर्चा तेरे धाम की
हे घाटे के सरदार
के तेरे जैसा और न
की प्रभु ने बड़ाई
तेरे काम की
तेरी लीला अप्रम पार
के तेरे जैसा और न
मेरे मन में रटन
सुबह शाम की
धीरां करे जयकार
के तेरे जैसा और न
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks