पाप क्षमा कर जीवन दे दे लिरिक्स (paap shama kar jivan de de Lyrics in Hindi) -
तेरी आराधना करूँ
पाप क्षमा कर जीवन दे दे
दया की याचना करूँ
तू ही महान सर्वशक्तिमान
तू ही हैं मेरे जीवन का संगीत
ह्रदय के तार छेड़े झनकार
तेरी आराधना है मधुर गीत
जीवन से मेरे तू महिमा पाये
एक ही कामना करूँ
पाप क्षमा कर...
सृष्टि के हर एक कण कण में
छाया है तेरी ही महिमा का राज
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा
हर पल सुनाते हैं आनंद का राग
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो
ह्रदय से प्रार्थना करूँ
पाप क्षमा कर...
पतित जीवन में ज्योति जला दे
तुझ ही से लगी है आशा मेरी
पापमय दम तू दूर हटा दे
पूर्ण हो अभिलाषा मेरी
जीवन के कठिन दुखी क्षणों का
दृढ़ता से समाना करूँ
पाप क्षमा कर...
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks