कैसे भूलूँ तेरे एहसान ओ माँ लिरिक्स (Kaise Bhulu Tere Ehsaan Lyrics in Hindi) -
कैसे भूलूँ तेरे एहसान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँकैसे भूलूँ तेरे एहसान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँ।मुझे प्यार से तूने पाला ओ माँलगी जब भी ठोकर संभाला ओ माँकहा मेरा तूने टाला ना माँमैं वारि वारि जाऊं मेरी मैया तेरे प्यार पेये जिंदगी भी वार दूँ माँ तेरे उपकार पेमाँ तेरे उपकार पेमैंने माना तुझे भगवान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँ।मेरे दुःख में आंसू बहाती रहीमुझे गाकर लोरी सुनाती रहीमेरी सारी भूलें भुलाती रहीमेरा तो वही स्वर्ग है माँतेरे जहाँ पाँव हैंहै तेरा आशीर्वादतेरी ममता की छाँव हैमाँ जहा तेरे पाँव हैंकौन होगा तेरे समान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँ।तूने सौ गम भी सहेमेरी खुशियों के लिएदी हमेशा ये दुआबेटा सदियों को जिएतूने बुझने ना दिएमेरी हसरत के दिएमेरे अरमान सभी पुरेमाँ तूने कियेमेरी आँख ना होने दीतूने ना दी नममैं जो कुछ भी हूँहै माँ तेरा करममैं पुजू तुझे है ये हैमेरा धरमकहा तेरा मानूंगातेरी क़सममिले जो मुझे फिर जनमजहाँ मैं फिर जाऊँ मैंतू फिर से मेरी माँ बनेबेटा तेरा कहाऊं मैंऔर कोई नहीं अरमान ओ माँऔर कोई नहीं अरमान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँ।कैसे भूलूँ तेरे एहसान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँकैसे भूलूँ तेरे एहसान ओ माँहै मेरी जान में तेरी जान ओ माँ।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks