तेरे चरणों में सर को झुकाता रहू भजन लिरिक्स (Tere Charno Mein Sar Ko Jhukata Rahun Lyrics in Hindi) -
तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूतू बुलाता रहे और मैं आता रहूमैंने बचपन से तुझको ही जाना हैतेरा मेरा ये रिश्ता पुराना हैतुझे दिल की हकीकत सुनाता रहूतू बुलाता रहे.....तूने अपना बनाया ये एहसान हैतेरी किरपा से ही मेरी पहचान हैतेरे भक्तो से प्रेम बढाता रहूतू बुलाता रहे....बिन्नू कहता है प्रभु धन्यवाद तुझेतुम बुलाया करो श्याम दर पे मुझेयूँ ही तेरे तराने मैं गाता रहूतू बुलाता रहे....
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks