मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है॥
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी सब काम हो रहा है॥
तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥
मैं तो नहीं हूँ काबिल तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा हैं॥
मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है॥
तूफ़ान आंधियों में तूने ही मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये सरेआम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks