हे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरी (Hey Gopal Krishan Karu Aarti Teri Lyrics in Hindi) -
हे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरीहे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरीतुझपे ओ कान्हा बलि बलि जाऊंसांज-सवेरे तेरे गुण गाउँप्रेम में रंगी मैं रंगी भक्ति में तेरीहे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरीहे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरीये माटी का कण है तेरामन और प्राण भी तेरेमैं एक गोपी, तुम हो कन्हैयातुम हो भगवन मेरेहे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरीकान्हा तेरा रूप अनुपम मन को हरता जायेमन ये चाहे हरपल अंखियां तेरा दर्शन पायेदर्श तेरा, प्रेम तेरा, आश है मेरीहे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरी.......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks