दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स (Dil Mera Bam Bole Bhole Lyrics in Hindi) -
डमरू बजे जब भोले सजे तब
एक ही धुन में ज़मीं आसमां ये बोले ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती होश उड़ाती जाए
अरे मैं ना नाच जानू डमरू वाला नाच नचाये
तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रुक पाए
महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए
भंगिया मिले जब मूड बने तब
सारे भगत मिलकर तुझको ये बोलो ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे
नमो नमो हम जपकर बस तुझमे खोना चाहे
नमो नमो
तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये
चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये
ये बादल झुके जब ना बारिश रुके तब
खड़के बिजली मन जलते हैं शोले ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks