डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में लिरिक्स (Darne Ki Kya Baat Bhola Baba Sath Me Lyrics in Hindi) -
रूठा सा चेहरा लेके मैं मंदिर में पहुँच गया
नज़र पड़ी भोले बाबा की जीवन संभल गया
दिल से तू करले पुकार भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
जय शंकर...........जय शंकर............
सुना है तूने लाखों की किस्मत बनाई है
ना जाने मेरी अर्ज़ी कहाँ छिपाई है
महादेव मेरे महादेव मेरे मुझे तेरी शरण में रहने दे
कुछ दर्द है मेरे सीने में महादेव आप से कहने दे
दिन हो चाहे रात भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
जय शंकर...........जय शंकर............
सुना है शंकर दिल के नेक बन्दों से प्यार करता है
दिल क करीब रहके साड़ी बात सुना करता है
भक्तों के चेहरे की हसि भोला तेरी बदौलत है
सब हो जाता तेरे भरोसे तू ही सच्ची दौलत है
रख मन में विध्वस भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks