ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स (Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics in Hindi) -
वीर बलवान का मेरे हनुमान का
रुतबा निराला है
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये
जपता रहे राम का नाम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
सेवक प्यारा बजरंग बाला
राम के धुन में रहमत वाला
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी
दातारी माँ अंजनी लाला
बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए
देता सुख चैन ये राम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
राम सिया को दिल में बसाया
चिर के सीना दरश कराया
चाहत की परिभाषा इसने
बिच सभा में ही सीखलाया
रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त
तुझे ना दूजा काम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
बल बुद्दी दातार है बाला
मारुती नंदन बडा दिल वाला
संकट मोचन मंगलकारी
संतो का है रख्वाला
ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये
मै करू तुजे प्रणाम
ये दीवान राम का ये दीवान
वीर बलवान का मेरे हनुमान का
रुतबा निराला है
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये
जपता रहे राम का नाम
|| ये दीवाना राम का ये दीवाना ||
** Singer: Toshi Kaur **
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks