तेरे दरबार आते रहेंगे (Tere Darbar Aate Rahenge Lyrics in Hindi) - Hanuman Bhajan by Sunil Sarvottam - Bhaktilok

Suraj Kumar Bind

 

तेरे दरबार आते रहेंगे (Tere Darbar Aate Rahenge Lyrics in Hindi) -  


जय हो जय हो बजरंग बाला 

जय हो जय हो अंजनी लाला 


तेरे दरबार पे आते थे आते हैं आते ही रहेंगे 

तेरा गुणगान सुनाते थे सुनाते हैं सुनाते ही रहेंगे 


तेरे दरबार पे हमने वो चमत्कार देखे हैं 

जो सब कुछ हार बैठे थे वो साहूकार देखे हैं 

तेरा दरबार सजाते थे सजाते हैं सजाते ही रहेंगे 


तेरे दरबार पे हारों को सदा जीत मिलती है 

तेरे दरबार पे गिरतो को सदा प्रीत मिलती है 

सदा प्रीत मिलती है सदा जीत मिलती है 

तेरे  दरबार से पाते थे पाते हैं पाते ही रहेंगे 


तेरे दरबार पे आते ही गम दूर होते हैं 

वो सब कुछ पा के जाते हैं के जो मजबूर होते हैं 

तेरे दर शीश झुकाते थे झुकाते हैं झुकाते ही रहेंगे 

तेरे दरबार पे आते थे आते हैं आते ही रहेंगे 




  • Song:  Tere Darbar Pe Aate Rahenge
  • Singer:  Sunil Sarvottam
  • Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
  • Mix & Mastered: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
  • Lyrics: Sunil Kumar 
  • Editing: Gulshan Kumar
  • Category:  Hindi Devotional (Hanuman Bhajan)
  • Producers:  Ramit Mathur
  • Label : Yuki


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !