हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए भजन लिरिक्स (Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए भजन लिरिक्स (Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye Lyrics in Hindi) - 


हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए 
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए |

जो भी शरण में आया तुम्हारी  
उसको प्रभुजी निभाया  
मुझको भी निभाना  वचन दीजिये || १ || 

मुझे क्या पता है हे मेरे मालिक  
कैसे भला हो हमारा 
जो आप चाहें  वही कीजिये || २ ||

जी भी किया है कैसे बताऊं  
बताने के लायक नहीं हैं 
बालक हूँ तुम्हारा  क्षमा कीजिये || ३ ||

"बनवारी " मेरी कोशिश यही है  
तुमको मैं अपना बना लूँ 
कोशिश ये हमारी  सफल कीजिये || २ ||





⭐⭐⭐अपने दिन को बेहतर बनाने व् अपने कृष्णा जी के नए नए सुन्दर सुन्दर भजन रोज सुनने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे || स्वस्थ रहें मस्त रहें || जय श्री कृष्णा ||⭐⭐⭐

















Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !