मेरा साथी श्याम सरकार भजन लिरिक्स (Mera Saathi Shyam Sarkar Lyrics in Hindi) -
मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार हैखाटू वाले की मुझपे किरपा अपार हैमुझको फिर कैसा डर जब श्याम मेरा रहबरमिलता रहा मुझे बाबा तेरा प्यार हैबिगड़े मेरे हालात ये थे खुशियों के कहीं आसार ना थेसुख में रहते जो पास मेरे दुःख में वो रिश्तेदार ना थेसाथ तूने तब दिया करता हूँ मैं शुक्रियाचल रही सांसें मेरी तेरा उपकार हैमेरी ख़ामोशी पढता है ये बिन मांगे ही सब देता हैखुशियां बांटे तू ही सबको बदले में कुछ ना लेता हैतुमसे ही हर आस है तुमपे ही विश्वास हैतेरी रहमतों से चलता मेरा परिवार हैजबसे पकडे हैं पाँव तेरे फिर हाथ कहीं भी ना जोड़ेजिसको थामे खाटूवाला फिर साथ कभी भी ना छोड़ेतू ही मेरी ज़िन्दगी तू ही मेरी हर ख़ुशीतेरे सचिन का बाबा तू ही आधार है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks