हे शिव के लाला अरज सुनों हम शरण तुम्हारी आये हैं लिरिक्स (He Shiv Ke Lala Araj Suno Hum Sharan Tumhari Aaye Hai Lyrics in Hindi) - Sohini Mishra Shiv Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

हे शिव के लाला अरज सुनों हम शरण तुम्हारी आये हैं लिरिक्स (He Shiv Ke Lala Araj Suno Hum Sharan Tumhari Aaye Hai Lyrics in Hindi) - 


हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


दुनियां रूठे तो रूठा करे

हमसे नाराज ना होना तूम

तुमसे ही मंगल करता हो

बड़ी आस लगा कर आये हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं

 

भव सागर सामने है तो क्या

हमको कोई भी फ़िक्र नहीं

मजधार डूबा या पार लगा

ये ठान के द्वारे आये हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


उसका अमंगल ना होता कभी

सबसे पहले तुझे पूजे जो

अपने वंदन में हे देवा

तेरे गुण गान ही गाएं हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


शिव शंकर और सब देवों की

तुझ पर ही विशेष रही

तेरे नटखट पन शंकर नंदन

सब देवो के मन भाए है  

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


तू चाहे तो बलहीनों में

बल का संचार करे

वो निर्बल भी बलवान बनें

जो चरणों में शीश झुकाए हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


कलयुग में तुमसा फलदायक

कोई और मिला ना है देवा

खाली झोली लेकर आए

तेरे द्वार से भर ले जाएँ हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


रिद्धि सिद्धि और लक्ष्मी माँ

आ जाए वहाँ तू रहे जहाँ

इस बार मेरे घर में तू आ

ये आस लिए हम आये हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं


दरबार तेरे और द्वार तेरे

आनंद की बारिश होती है

शरणागत पर देवा तूने

खुशियों के मेघ बरसायें हैं

हे शिव के लाला अरज सुनों

हम शरण तुम्हारी आये हैं ||

 

ठुकराना हमको देवा

इस जग के हम ठुकराए हैं ||


*** Singer - Sohini Mishra ***




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !