डमरू जो बाजे हाथो में लिरिक्स (Damaru Jo Baje Hatho Me Lyrics in Hindi) -
डमरू जो बाजे हाथो में
नाचे धरती और आकाश
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ||
भांग धतुरा भोग लगे
गल सर्पो की माला है
गोदी में श्री गणेशजी
संग में गौरा माता है
तीनो लोको के स्वामी है
तीनो लोको के स्वामी है
ये तो कृपा बाट रहे
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ||
आये जो इनके द्वारे
करते है वारे न्यारे
नागो के स्वामी नागेश्वर
बिगड़े काम बनाते है
सब की झोली ये आज भरे
सब की झोली ये आज भरे
तूम भजन गाओ दिन रात
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ||
ये विश्वास मेरे मन में
मै शिव का शिव है मुझ में
नित्य नेम से जो ध्यावे
भोले है उसके संग में
देवो के देव महादेव है
देवो के देव महादेव है
ये तो विपदा हरते है
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks