डमरू बजाये अंग भस्म रमाये भजन लिरिक्स (Damaru bajaye Ang Bhasm Ramaye Lyrics in Hindi) -
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाए
और ध्यान लगाए किसका
ना जाने वो डमरू वाला
ना जाने वो डमरू वाला
सब देवो में सब देवों में
है वो देव निराला
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये
और ध्यान लगाए किसका।।
मस्तक पे चंदा
जिसकी जटा में है गंगा
रहती पार्वती संग में
सवारी है बूढ़ा नंदा
है नंदा
वो कैलाशी है अविनाशी
पहने सर्पो की माला
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये
और ध्यान लगाए किसका।।
बाघम्बर धारी
वो है भोला त्रिपुरारी
रहता है वो मस्त सदा
जिसकी महिमा है भारी
है न्यारी
वो शिव शंकर है प्रलयंकर
रहता सदा मतवाला
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये
और ध्यान लगाए किसका।।
सारे मिल गायें
शिव शम्भू को ध्याये
जो भी मांगे सो पाए
दर से खाली ना जाए
जो आए
बड़ा है दानी बड़ा ही ज्ञानी
सारे जग का रखवाला
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये
और ध्यान लगाए किसका।।
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाए
और ध्यान लगाए किसका
ना जाने वो डमरू वाला
ना जाने वो डमरू वाला
सब देवो में सब देवों में
है वो देव निराला
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये
और ध्यान लगाए किसका ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks