तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला लिरिक्स (Tumhara Kya Kahana Gauri Ke Lala lyrics in Hindi) -
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
तुम्हारी आंखें छोटी छोटी गजानन
तुम्हारा मस्तक है बड़ा विशाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
तुम्हारे हाथ छोटे-छोटे गजानन
तुम्हारे मुख सोहे सुंड सुंडाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
तुम्हारे पैर छोटे-छोटे गजानन
तुम्हे कहते हैं देवो के राजा
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
गजानन तेरे भ्राता हैं षडानन
पिता को कहता जग डमरू वाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
तुम्हारे संग सोहे रिद्धि सिद्धि
तुम्हारा वाहन चूहा है निराला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला..||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks