तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार भजन लिरिक्स (Tera raam ji karenge beda paar Lyrics in Hindi) -
राम नाम
सोहि जानिये
जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा
उसको राम पहचान
तेरा रामजी
करेंगे बेड़ा पार
उदास मन काहे को करे
नैया तेरी राम
हवाले लहर
लहर हरि आप सँभाले
हरि आप ही उठावे तेरा
भार उदास मन काहे को करे
काबू में
मँझधार उसी के
हाथों में पतवार उसी के
तेरी हार भी नहीं है तेरी
हार उदास मन काहे को करे
सहज किनारा
मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
डोरी सौंप के तो देख एक
बार उदास मन काहे को करे
गर निर्दोष
तुझे क्या डर है
पग पग पर साथी ईश्वर है
जरा भावना से कीजिये
पुकार उदास मन काहे को करे ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks