सत्यम शिवम सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram Lyrics in Hindi) -
ईश्वर सत्य है सत्य ही शिव हैशिव ही सुंदर हैजागो उठकर देखोजीवन ज्योत उजागर हैसत्यम शिवम सुंदरमसत्यम शिवम सुंदरम ||राम अवध मेंकाशी में शिवकान्हा वृन्दावन मेंदया करो प्रभू देखू इनकोहर घर के आंगन मेंराधा मोहन शरणमसत्यम शिवम सुंदरम ||एक सूर्य है एक गगन हैएक ही धरती मातादया करो प्रभू एक बने सबसबका एक से नाताराधा मोहन शरणमसत्यम शिवम सुंदरम।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks