सबके दाता जय श्री राम लिरिक्स (Sabke data jai shree ram Lyrics in Hindi) -
भव सागर को पार करने
सबको सच्चा मार्ग दिखाने
प्रगट हुए हैं
जय श्री राम जय श्री राम
सबके दाता जय श्री राम.......||
बानर सेना को लेकर
लंकेश को मार गिराया
कुम्भकर्ण की नीद जगाकर
रणभूमि में धूल चटाया
अच्छे लोगों के साथी
बुरे लोगों के संहारी
ऐसे हैं जय जय श्री राम
सबके दाता जय श्री राम
भव सागर को पार करने
सबको सच्चा मार्ग दिखाने
प्रगट हुए हैं
जय श्री राम जय श्री राम
सबके दाता जय श्री राम.......||
जन जन के आदर्श बनकर
राम महान कहलाये
राक्षसों को मार गिरा कर
सीता माँ को वापिस लाये
रक्षा करनेअपने धर्म की
अधर्मी का करके नाश
प्रगट होंगे जय जय श्री राम
सबके दाता जय श्री राम
भव सागर को पार करने
सबको सच्चा मार्ग दिखाने
प्रगट हुए हैं
जय श्री राम जय श्री राम.
सबके दाता जय श्री राम.......||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks