राम से बड़ा राम का नाम लिरिक्स (Raam se bada ram ka naam ant me nikla yeh parinaam Lyrics in Hindi) - Ram Bhajan Ravi Raj - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

राम से बड़ा राम का नाम लिरिक्स (Raam se bada ram ka naam ant me nikla yeh parinaam Lyrics in Hindi) - 


अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम

राम से बड़ा राम का नाम ||


सिमरिये नाम रूप बिनु देखे

कौड़ी लगे ना दाम .

नाम के बांधे खिंचे आयेंगे

आखिर एक दिन राम .

राम से बड़ा राम का नाम ||


जिस सागर को बिना सेतु के

लांघ सके ना राम .

कूद गये हनुमान उसी को

लेकर राम का नाम .

राम से बड़ा राम का नाम ||


वो दिलवाले डूब जायेंगे और 

वो दिलवाले क्या पायेंगे

जिनमें नहीं है नाम ..

वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर

लिखा हुआ श्री राम.

राम से बड़ा राम का नाम ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !