प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा लिरिक्स (Pratham Nimantran Aapko Devo Ke Raja Lyrics in Hindi) -
प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा ||
आप भी आना रिद्धि सिद्धि लाना
संग में गौरी माता
ब्रम्हा विष्णु देवो के संग
आना नारद ज्ञाता
शिवशंकर को लाना संग में
डम डम डमरु बजाता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा ||
राम रमैया बंसी बजैया संग उनकी पटरानी
मातु शारदा कंठ बसे हो ऐसी हो हर वाणी
ईष्ट देव है हनुमानजी रहे कृपा बरसाता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा ||
भक्तजनों के मन में आके पावन ज्योत जगादे
आज सभा में आनंद बरसे स्वर संगीत सजादे
कृपा करो हर साँस में तेरा नाम रहू दौहराता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा ||
प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks