जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुहारा (janam janam ka sath hai gurudev tumhara Lyrics in Hindi) - Guru Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुहारा (janam janam ka sath hai gurudev tumhara Lyrics in Hindi) - 


जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुम्हारा 1

अगर न मिलते हमको सतगुरु लेते जन्म दोबारा

जन्म जन्म का साथ.....................


जीवन का आधार है तेरा एक सहारा l

अमृत सा रस देता है सतगुरु नाम तुम्हारा l

गुरु जी को पा के धन्य हुआ है घर संसार हमारा

जन्म जन्म का साथ.....................


जिस मन में तेरा नाम है सतगुरु जी भगवान l

उस प्राणी ने पा लिया जैसे बैकुण्ठ धाम l

सतगुरु जी मेरे रोम रोम ने तेरा नाम पुकारा  

जन्म जन्म का साथ.....................


तेरे सिवा मेरे मन को सतगुरु कुछ भी रहे न ध्यान l

हरपल तुझको ही ध्याऊँ दे दो यह वरदान l

किरपा से तेरी तीनो लोक में होता है उजियारा  

जन्म जन्म का साथ.....................


तन मन धन सब वार दूँ सतगुरु जी भगवान l

सतगुरु शक्ति दो मुझे देकर शब्द नाम l

सतगुरु जी के चरणों में है बैकुण्ठ धाम हमारा

जन्म जन्म का साथ..................... 

 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !