तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स (Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya Lyrics in Hindi) -
तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया
आना जाना हो गया मेरा आना जाना हो गया
मिल गई खुशियां सभी मेरा तू खजाना हो गया
तेरे दर जब से ओ भोलें आना जाना हो गया…
बनके भवरा मैं था भटका फूल खिला ना मन कभी
थामी जब उंगली ओ भोले जग बेगाना हो गया
तेरे दर जब से ओ भोलें आना जाना हो गया…
कोई चला ना साथ मेरे कहते थे पागल सभी
तूने रख दिया हाथ सर पे मैं सयाना हो गया
तेरे दर जब से ओ भोलें आना जाना हो गया…
आँखों में आंसू भरे है लब पे फरियाद यही
तेरे चरणों का ये भोले दिल दीवाना हो गया
तेरे दर जब से ओ भोलें आना जाना हो गया…
तेरे बिन कोई ना अपना ना अर्चू पहचान है
तेरी चौखट ही ओ भोले अब ठिकाना हो गया
तेरे दर जब से ओ भोलें आना जाना हो गया…
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks