हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स (Ham Sab Bolenge Happy Birthday To You Lyrics in Hindi) -
रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है,
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है,
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू,
हप्पी बर्थडे तो यु श्याम,
हप्पी बर्थडे तो यु कृष्णा,
रंगीं गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है,
जीसको चखेगा श्याम तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यूश्याम,
एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का,
आया है जनम दिन मदन मुरार का,
भादौ की अस्टमी है मौसम बहार क,
सपणा हुआ है पूरा दिल बेक़रार क,
कब कैसे चुप मैं रह राहु रहु रहु रह,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे तो यु श्याम,
हप्पी बर्थडे टू यू श्याम,
ओ श्याम तोफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लए है,
दर्शन दिखते रहना कहने ये आये है,
परान हमारा है तू ो रे साँवरिया,
टुमको लग जाये श्याम मेरी ुमारिया,
ईसके शिव तुझको क्या दू दू द,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम,
दुनिया दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इन सब में श्याम तेरा लक्खा अकेला है,
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,
ओर समझौ ज्यादा क्यों क्यों क्यु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम,
रंगीं गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है,
जीस्को चखेगा श्याम तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम,
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks