बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्स (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara Lyrics in Hindi) -
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥
तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
इशारों से मुझको भूलती है दुनिया
देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥
तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया
मूल भी खोया और ब्याज भी खोया
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥
बांके बिहारी मुझे देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks