उस बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की लिरिक्स (Uss Bansuri Wale Ki Nile Ghode Wale Ki Lyrics in Hindi) - Radha Krishna Bhajan - Bhaktilok
उस बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की लिरिक्स (Uss Bansuri Wale Ki Nile Ghode Wale Ki Lyrics in Hindi) -
उस बाँसुरी वाले की लीले घोड़े वाले कीउस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले कीगोदी में सो जाऊँ मेरा दिल करता हैश्याम के भजनों में खो जाऊंदेखी दुनियाँ दीवानी ये मतलब की मस्तानीबिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानींकिस किस को छोड़ू बाबा किस किस को अपनाऊँमेरा दिल करता है श्याम के भजनों में खो जाऊंसुख दुःख पहलू ज़ीवन के बस वहम ही है ये मन केकोई हस हस के सहता है कोई सहता है तन तन केजीवन की पहेली उलझीं में कैसे सुलझाऊमेरा दिल करता है श्याम के भजनों में खो जाऊंबंधन दुनिया के झूठें कोई माने कोई रूठे"संजू" चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटेबस इतनी किरपा कर दे में तेरा हो जाऊमेरा दिल करता है श्याम के भजनो में खो जाऊउस बाँसुरी वाले की लीले घोड़े वाले कीगोदी में सो जाऊँ मेरा दिल करता है श्याम के भजनों में खो जाऊं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks