रट ले हरि का नाम रे प्राणी रट ले हरि का नाम लिरिक्स (Rut Le Hari Ka Naam Re Prani Rat Le Hari Ka Naam Lyrics in Hindi) -
रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
सब छोड़ दे उल्टे काम रे
बैरी छोड़ दे उल्टे काम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा
जाने कब तुझे दे जाये धोखा
ये लुट जाये सरेआम रे
प्राणी लुट जाये सरेआम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
देख क्यों हँसता सुंदर काया
चिता बीच जब जाए जलाया
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे
प्राणी माँस रहेगा ना चाम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
पाप करे और गँगा नहाए
किससे तू अपने पाप छिपाए
तेरा होगा बुरा अंजाम रे
प्राणी होगा बुरा अंजाम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
मथुरा और काशी जाने से
भजन कीर्तन करवाने से
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे
प्राणी नहीं मिलेगा आराम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
राम नाम से तू निकला है बच कर
मोह माया के जाल में फंसकर
तू हो गया आज गुलाम रे
प्राणी हो गया आज गुलाम रे
बैरी रट ले हरि का नाम रे
प्राणी रट ले हरि का नाम
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks