मैं तुमको शीश नवाता हूं लिरिक्स हिंदी (Main Tumko Shish Navata Hu Lyrics in Hindi) - Devbhoomi Jubin Nautiyal PM Narendra Modi - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


मैं तुमको शीश नवाता हूं लिरिक्स हिंदी (Main Tumko Shish Navata Hu Lyrics in Hindi) - Devbhoomi  Jubin Nautiyal PM Narendra Modi - 

मैं तुमको शीश नवाता हूं लिरिक्स हिंदी (Main Tumko Shish Navata Hu Lyrics in Hindi) - 


मै तुमको शीश नवाता हूँ लिरिक्स

जहाँ पवन बहे संकल्प लिए

जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं

जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते

भक्ति के सुर में गाते हैं ||


उस देवभूमि के ध्यान से

मै धन्य धन्य हो जाता हूँ

उस देवभूमि के ध्यान से

मै धन्य धन्य हो जाता हूँ ||


है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा

मै तुमको शीश नवाता हूँ ||


मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ

मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ

हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||


मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप

हर एक मन करता शिवजी का जाप

ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी

इतने वीरों की ये जन्मभूमी ||


तुम आँचल हो भारत का

जीवन की धूप में छाँव तुम |


तुम आँचल हो भारत का

जीवन की धूप में छाँव तुम

बस छूने से तर जाए

सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम ||


बस लिए समर्पण तन मन से

मै देवभूमी में आता हूँ

है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा

मै तुमको शीश नवाता हूँ ||


मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ

मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ ||


मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ

मै तुमको शीश नवाता हूँ

और धन्य धन्य हो जाता हूँ

हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||


है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा

मै तुमको शीश नवाता हूँ

मै तुमको शीश नवाता हूँ ||




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !