भोले की कृपा जिस पर भी रहती है भजन लिरिक्स (Bhole Ki Kripa Jis par Bhi Rehti Hai Lyrics in Hindi) -
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है
पूछ लो चाहे जाकेइसके भक्तों से
मैं नहीं कहता सारी दुनिया कहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है।
प्यार का सागर है ये करुणा की मूरत है
साथ है बाबा तो फिर किसकी जरुरत है
मूरत इसकी जिसके दिल में होती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है।
बाबा के चरणों में तीर्थ धाम हैं सारे
है यहीं पे स्वर्गआकर देख ले प्यारे
मेरा हाथ थाम भोले (Mera Hath Tham Bhole Lyrics in Hindi) - Shekhar Jaiswal Bholenath Song Bhaktilok
जिसकी आँखें इसके चरण को धोती हैं
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है।
प्रेम से जिसने भी बाबा को पुकारा है
भोले ने आकर दिया उसको सहारा है
भोले नाथ की माला का जो मोती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है।
वो है बड़ भागी जिसे बाबा ने अपनाया
है मेरे सर पर भी उसके प्यार का साया
सोनू जिसकी चिंता बाबा करते हैं
उसके घर में सुख की गंगा बहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है।
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है
पूछ लो चाहे जाके इसके भक्तों से
मैं नहीं कहता सारी दुनिया कहती है
भोले की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख कीगंगा बहती है।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks