भक्त बनता हूँ मगर अधमो का हूँ सरताज भी भजन लिरिक्स ( Bhakt Banata Hu Magar Adhamo Ka Hu Sartaj Bhi Lyrics in Hindi) - Brij Bhav Krishna Bhajan - Bhaktilok
भक्त बनता हूँ मगर अधमो का हूँ सरताज भी भजन लिरिक्स ( Bhakt Banata Hu Magar Adhamo Ka Hu Sartaj Bhi Lyrics in Hindi) -
भक्त बनता हूँ मगर अधमों का हूँ सरताज भी
देखकर पाखंड मेरा हंस पड़े ब्रजराज भी
कौन मुझसे बढकर पापी होगा इस संसार में
सुन के पापों कि कहानी डर गये यमराज भी
भक्त बनता हूं मगर अधमों का हूँ सरताज भी
देखकर पाखंड मेरा हंस पड़े ब्रजराज भी
क्यों पतित उनसे कहे सरकार तुम तारो हमें
हैं पतितपावन तो रखेंगे अपनी लाज भी
भक्त बनता हूं मगर अधमों का हूँ सरताज भी
देखकर पाखंड मेरा हंस पड़े ब्रजराज भी
बिन्दु दृग के दिल हिला दें क्यों न दीनानाथ का
दर्द दिल भी साथ है और दुखभरी आवाज भी
भक्त बनता हूं मगर अधमों का हूँ सरताज भी
देखकर पाखंड मेरा हंस पड़े ब्रजराज भी
भक्त बनता हूँ मगर अधमों का हूँ सरताज भी
देखकर पाखंड मेरा हंस पड़े ब्रजराज भी
Singer Name: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: भक्त बनता हूँ मगर अधमो का हूँ सरताज भी
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks