26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day Lyrics in Hindi) - गणतंत्र दिवस गीत 26 जनवरी के गीत Desh Bhakti Geet - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day Lyrics in Hindi) - गणतंत्र दिवस गीत  26 जनवरी के गीत Desh Bhakti Geet - Bhaktilok


26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day Lyrics in Hindi) - गणतंत्र दिवस गीत  26 जनवरी के गीत Desh Bhakti Geet - 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day Lyrics in Hindi) - 


26 january 2023 | 74th republic day : भारतीय गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी पर मनाया जाता है | यह दिन हमारे देश और हम सब भारतीय नागरिकों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन हमारे देश का सविंधान जारी किया गया था| गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर स्कूल, कॉलेज के बच्चे अपने विद्यालय में स्कूल फंक्शन में freedom fighters की ड्रेस पेहेन कर cultural program को celebrate करते हैं ||

 

गणतंत्र दिवस पर गीत -

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं -

 

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने जा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं वक़्त की आज़ादी के हम साथ चलते जाएंगे हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !