तिरंगा शान हमारी लिरिक्स (Tiranga Shaan Humari lyrics in Hindi) - New Bhakti Song - Bhaktilok
तिरंगा शान हमारी लिरिक्स (Tiranga Shaan Humari lyrics in Hindi) - New Bhakti Song -
तिरंगा शान हमारीतिरंगा जान हमारीखून शहीदों का है इसमें,यह तो है पहचान हमारी।झुकने न पाए अमन का तिरंगालहर-लहर लहराए वतन का तिरंगामां भारती की आन-बान और शान तिरंगा।सरहदों पर डटे हैं लाल हमारेदुश्मनों को घर तक ललकारेगिरे जब वह जमीन पर,कफन की शान तिरंगा।आन इसकी ना जाएजान भले ही जाएदेश की धरोहर,भारत की पहचान तिरंगा।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks