नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम लिरिक्स हिन्दी ( Nilanjana Samabhasam Lyrics in Hindi ) -
ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ||
शनि मंत्र हिंदी मीनिंग नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम का अर्थ : मैं श्री शनि देव को नमन करता हूँ। मैं भगवान शनि देव को नमन करता हूं, जो एक नीले पर्वत के रूप में चमक रहे हैं। श्री शनि देव काले रंग के हैं। सूर्य देव मार्तण्ड (सूर्य देव का दूसरा नाम) के पुत्र हैं। श्री शनि देव छाया (माता ) से पैदा हुए हैं। श्री शनि देव यम देव के भाई हैं, जो बहुत ही धीरे धीरे चलते हैं।
जय शनिदेव जी
ReplyDeleteजय शनिदेव जी
Delete