शंभू इक तू ही तू लिरिक्स भजन( Shambhoo Ik Tu Hi Tu Lyrics in Hindi ) -
शंभू की मस्ती में मन को डुबाया
शंभू की माया में दिल को लगाया
शंभू की छाया में खुद को बसाया
शंभू को अपना हाथ थमाया
शंभू रग रग में है तू ही तू
हर कण में तू ही तू
जहां भी देखूं हर दम
हर पल दिखता बस तू ही तू
शंभू मेरा तू ही तू
रग रग में है तू ही तू
शंभू बस तू ही तू
मेरा शंभू शंकर तू ही तू
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok
देवों के देव महादेव ( Devon Ke Dev Mahadev Lyrics in Hindi ) - Akki kalyan Mahadev Bhajan - Bhaktilok
सबकी दुआ को सुनता शंभू
हर दर्द का मरहम शंभू
बिखरे को जोड़े शंभू
सुख दुःख का साथी शंभू
है सारे जहां में शंभू
मेरे भीतर भी शंभू
तेरे भीतर भी शंभू शंभू
कहीं भी जाऊं
कहीं भी देखूं
मिलता बस तू ही तू
शंभू मेरा तू ही तू
रग रग में है तू ही तू
शंभू बस तू ही तू
मेरा शंभू शंकर तू ही तू
भोले भोला बोले ये दुनिया
भोला बने ना कोई
भोले सा भोला बन तो सही
शायद भोला मिल जाए कहीं
हर हर महादेव
मैंने जबसे होश संभाला
मैं शंभू शंभू बोलूं
मैं शंभू शंभू बोलूं
मेरे हाथ में शिव की माला
मेरे साथ है डमरू वाला
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं
हैं चाँद सितारे शंभू
हैं डमरू नगाड़े शंभू
है हवा वहां रे शंभू
नदियों किनारे शंभू
कुदरत का नज़ारा शंभू
है रूह का सहारा शंभू
है प्यार हमारा शंभू
शंभू शंभू
जिस पल कोई काम ना आया
उस पल भी तू ही तू
शंभू मेरा तू ही तू
रग रग में है तू ही तू
शंभू बस तू ही तू
मेरा शंभू शंकर तू ही तू
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks