रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स भजन ( Rakhlo Naukar Apne Dham Pe Lyrics in Hindi ) -
रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे
चरणों में तेरे मिल जाए सुख चारों धाम के
मुख पर तेरा नाम सदा हो सुन्दर हो छवि हो नैनो में
काम यही सुबह शाम मेरा हो ध्यान लगाऊं चरणों में
करूँ सेवा हर भगत की जो भी आये धाम पे
चरणों में तेरे मिल जाए सुख चारों धाम के
रखलो नौकर खाटू वाले.............
आजा रे सांवरे आजा रे लिरिक्स भजन ( Aaja Re Sanwre Lyrics in Hindi ) - Muskan Sharma Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरे घर आये बाबा लिरिक्स भजन ( Mere ghar Aaye Baba Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan Muskan Rajput - Bhaktilok
मुखड़ा तेरा भोला भाला लगता सबको प्यारा है
धन दौलत की कमी ना रहती जिसको तेरा सहारा है
चरणों की तेरी धूली से तर जाए दास ये
चरणों में तेरे मिल जाए सुख चारों धाम के
रखलो नौकर खाटू वाले.............
मिलता है सच्चा सुख केवल बाबा तेरी नगरी में
बिनती यही मैं लेकर आया रखना दर दम चरनी में
करना पूरण कारज सारे अपने दास के
चरणों में तेरे मिल जाए सुख चारों धाम के
रखलो नौकर खाटू वाले.............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks