मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना लिरिक्स (Mere Mohan Tera Muskurana Lyrics in Hindi) -
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना लिरिक्स
ओं मेरे कान्हा तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
चोट खायी है दिलपे ये मैंने
वो दिखने के काबिल नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
जबसे देखा है जलवा तुम्हारा
कोई आँखों में जचता नहीं है
यूं तो देखे बहुत नूर वाले
सारे आलम में तुमसा नहीं है
देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स ( Deta Har Dam Sanware Tu Haare Ka Saath Lyrics in Hindi) - New Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरी लगी श्याम संग प्रीत भजन लिरिक्स (Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
तेरी सूरत पे क़ुर्बान जाऊ
तेरी आँखे है या मैं के प्याले
जिनको नज़रो से तुमने पिलाई
होश आने के काबिल नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
मैंने पूछा की अब कब मिलोगे
पहले मुस्काये फिर हंस के बोले
सबके दिल में समाये हुए है
आने जाने के काबिल नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
चोट खायी है जो मैंने दिल में
वो दिखने के काबिल नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks