विष्णु अमृतवाणी लिरिक्स हिन्दी (Shree Vishnu Amritwani Lyrics in Hindi) - ANURADHA PAUDWA Vishnu Amritvani - Bhaktilok
विष्णु अमृतवाणी लिरिक्स हिन्दी (Shree Vishnu Amritwani Lyrics in Hindi) - ANURADHA PAUDWA Vishnu Amritvani -
विष्णु अमृतवाणी लिरिक्स हिन्दी (Shree Vishnu Amritwani Lyrics in Hindi) -
श्री विष्णु जगतपति जग के पालनहारआपके श्री चरणो में नमन है सौ सौ बारपार ब्रह्म परमात्मा परमपिता तेरो नामस्वर्ग से पावन है प्रभु आपका बैकुंठ धामशंख चक्र गदा धार ते और पदम तोरे हाथदया के आप निधान हो नाथों के हो नाथकल्पतरु के समान है आपकी कृपा नामधन वैभव यश कृति देते दीनानाथकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2सच्चिदानंद आनंदकंद श्री विष्णु भगवानबालक हम नादान हैं दूर करो अज्ञानरूप चतुर्भुज आपका पावन परम सुहानचरण शरण में आए जो भव से वो तर जाएलक्ष्मी रमणा आप हो श्री नारायण आपसब भक्तों के काट ते पाप ताप संतापचिंतामणि बनके प्रभु सगरी चिंता मिटाएश्री नारायण भोले जो उसको शरण लगाएंकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2जब जब धरा पे पापों का बढ़ने लगा था भारधरा के भार को हरने को ले लिए थे अवतारदस अवतारों की कथा पावन परम महानजिस ने सुनी भव तर गया जाए बैकुंठ धामश्री विष्णु के चरणों का भक्तो ध्यान लगाओदस अवतारों की कथा तुमको रहा सुनाएंअवतारों की है कथा कहते वेद पुराणभक्तो ध्यान लगाइए कर लीजिए गुणगानकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2नमन है सौ सौ बारप्रलय से बचाने धरती को धरे मत्स्य अवतारमनु नाव में बैठकर जो ही सागर आएआई प्रलय मनू धरती को मत्स्य अवतार बचाएकच्छप कहो या कूर्म कहो दूजा है अवतारअपनी पीठ पे धारा था तुमने शीला का भारसागर मंथन हो रहा शीला को कौन उठाएकुर्मा रूप अवतार में श्री विष्णु जी आएकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2तीजा नारायण ने धरा बर्रा का था अवतारहिरण ने राक्षस से दैत्य का तुमने किया संघारहिरण राकक्ष की कैद से धरती को छुड़वाएदांतो मध्य में धार के लेता ताल से आएनरसिंह रूप तो आपका चौथा है अवतारहिरण्यकश्यप दैत्य का तुमने किया संघारअपने भक्त प्रहलाद की तुम ने जान बचाईगोदी बैठ प्रह्लाद ने नारायण गुण गाएकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2पंचम रूप में आपने वामन लिया अवतारबली नामक दैत्य को भव से लगाया पारदानव बली से आपने भूमि तीन पग मांगदो पग में नापी सृष्टि पीजी रखूं कहां तानबलि ने चरणों में आपके दे दिया शीश नवाएउसके शीश पे आपने दीया था पग धाराएंबलि ने हाथ उठाई के करी थी जय जय कारबली को अमर बना दिया महिमा अपरंपारकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2परशुराम तो आपका छठा प्रभु अवतारब्राह्मण होकर भी प्रभु फरसा हाथ रहे धारतीन बार धरती करी शक्तियों से विलीनजय जय कार लगा रहे सभी दीन और हीनत्रेता युग में आपने धरा राम अवतारपापी रावण का किया आपने ही संघारमर्यादा पुरूषोत्तमा बनते राह दिखाएंमर्यादा क्या होती है सृष्टि को दिया बताएंकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2द्वापर युग में आपने धरा कृष्ण अवतारपापी कंस को मार के हरा धरती का भारमहाभारत के महानायक गीता ज्ञान पटाएभेद आत्मा के सभी सृष्टि को बतलाएबौद्ध के अवतार में दिया शांति संदेशअहिंसा परम यह धर्म है आपका है आदेशमुक्ति फल जो पाना है बुध की शरण में जाबुद्धम शरणम गच्छामि सभी भक्तों यह गायकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2दसवे रूप में कल्कि का धरोगे तुम अवतारपीले घोड़े आओगे होकर तुम असवारकलयुग का मिटा दोगे पाप ताप संतापआपकी राह गुहारते कब आओगे आपभार प्रभु इस कलयुग का अब तो सहा नहीं जाएतुम बिन है कल्कि प्रभु हमको कौन बचाएसंबल नगरी आपका पावन परम स्थानइसी जगह पर जन्मेंगे श्री कल्की भगवानकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2दस अवतारों की कथा पावन परम सुनाएंनारायण हरि नाम की मन में हलक जगाएजैसे धन्ना जाट के शालिग्राम बनाएहम भी शरण है आपकी प्रभुवर पार लगाएं,जैसे मोहिनी रूप में लीला परम दिखाएंवैसे ही प्रभु भक्तों को अपनी शरण लगाएंचरण धूलि से आपकी चंदन तिलक लगाएहाथ जोड़ विनती करी प्रभु जी रहना सहायकोरस:- पावन तेरो नाम श्री विष्णु भगवान -2
Song : विष्णु अमृतवाणी लिरिक्स हिन्दी (Shree Vishnu Amritwani Lyrics in Hindi)Singer: Anuradha PaudwalMusic Director: Surinder KohliLyricist: Balbir NirdoshMusic Label: T-Series
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks