शनिदेव मंत्र जाप (Shani Dev Mantra Lyrics in Hindi) - Nilanjana Samabhasam by Suresh Wadkar 108 times - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


 शनिदेव मंत्र जाप (Shani Dev Mantra Lyrics in Hindi) - 

ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।

छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥


 ॐ -ओम ओंकार ओम्।  ॐ ईश्वर की दिव्य ध्वनि है जो समस्त ब्रह्माण्ड का सार है। ओउ्म (ॐ) शब्द तीनस शब्दों से 'अ' 'उ' 'म' से मिलकर बना है जो ब्रह्मा विष्णु और महेश तथा त्रिलोक भूर्भुव: स्व: भूलोक भुव: लोक तथा स्वर्ग लोक के प्रतीक के रूप में माना जाता है।

नीलांजन-नीले रंग का ताम्बे के रंग का तूतिया। यह संस्कृत भाषा का मूल शब्द है।

समाभासं - के समान (शनि देव नीले रंग में चमक रहे हैं )

रविपुत्रं - रवि के पुत्र सूर्य के पुत्र (आप श्री शनि रवि पुत्र हैं )

यमाग्रजम-यम के अग्रज (भाई) हैं।

छाया-छाया (श्री शनि देव की माता)

मार्तण्ड-भगवान सूर्य (श्री सूर्य देव का एक नाम )

सम्भूतं-उत्पन्न होना पैदा होना 

तं - को।

नमामि -अभिवादन झुककर सम्मान प्रकट करना नमन करना

शनैश्चरम् - श्री शनि देव (धीरे धीरे गमन करने वाले )


मैं श्री शनि देव को नमन करता हूँ। मैं भगवान शनि देव को नमन करता हूं जो एक नीले पर्वत के रूप में चमक रहे हैं नीले रंग के समान चमक रहे हैं। श्री शनि देव काले रंग के हैं। सूर्य देव मार्तण्ड (सूर्य देव का दूसरा नाम) के पुत्र हैं।  श्री शनि देव छाया (माता ) से पैदा हुए हैं। श्री शनि देव यम देव के भाई हैं जो बहुत ही धीरे धीरे चलते हैं।


 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !