नगरी हो अयोध्या सी (Nagri Ho Ayodhya Si Lyrics in Hindi) - Shri Ram Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


नगरी हो अयोध्या सी (Nagri Ho Ayodhya Si Lyrics in Hindi) -  Shri Ram Bhajan - 

( Nagri Ho Ayodhya Lyrics in Hindi ) -

लक्ष्मण सा भाई हो

कोशल्या माई हो

स्वामी तुम जैसा

मेरा रघुराई हो

स्वामी तुम जैसा

मेरा रघुराई हो ।


नगरी हो अयोध्या सी

रघुकुल सा घराना हो

चरण हो राघव के

जहाँ मेरा ठिकाना हो

चरण हो राघव के

जहाँ मेरा ठिकाना हो ।


हो त्याग भरत जैसा

सीता सी नारी हो

लव कुश के जैसी

संतान हमारी हो

लव कुश के जैसी

संतान हमारी हो ।


श्रद्धा हो श्रवन जैसी

शबरी सी भक्ति हो

हनुमत के जैसी

निष्ठा और शक्ति हो

हनुमत के जैसी

निष्ठा और शक्ति हो ।


मेरी जीवन नैया हो

प्रभु राम खिवैया हो

राम कृपा की सदा

मेरे सिर पे छैया हो

राम कृपा की सदा

मेरे सिर पे छैया हो ।


सरयु का किनारा हो

निर्मल जल धारा हो

दर्श मुझे भगवन

जिस घड़ी तुम्हारा हो

दर्श मुझे भगवन

जिस घड़ी तुम्हारा हो ।


लक्ष्मण सा भाई हो

कोशल्या माई हो

स्वामी तुम जैसा

मेरा रघुराई हो

स्वामी तुम जैसा

मेरा रघुराई हो । 

अरे द्वारपालों  (Are Dwarpalo) - Sudama Or Krishna Bhajan - 


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !