( ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी लिरिक्स ) -
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे जब तूं मेरे साथ है
साँवरे मेरे सर पे तेरा हाथ है
विश्वाश नानी और द्रोपदी का रंग लाया
बहना का भाई बन खुद साँवरा आया
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे जब तूं मेरे साथ है
सांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ है
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
साँवरे जब तूं मेरे साथ है
सांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ है
जो हार जाते हैं उनको जिताता है
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे जब तूं मेरे साथ है
सांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks