सेवा में रहा मैया के (Sewa Mein Rahiha Maiya Ke) - Manoj Tiwari Devi Geet - Bhaktilok
सेवा में रहा मैया के,
चरणों में बसा लो मोहे।
माँ मेरी विनती सुन लो,
शरण में बसा लो मोहे।
जगदम्बे मेरी मइया,
दया दृष्टि तू कर दे।
मेरा जीवन सफल हो जाए,
बस अपना नाम धर दे।
तेरे दर पे आया हूँ,
मुझे खाली ना भेजो।
अपना दास बना लो,
मुझे प्रेम का पाठ पढ़ा दो।
सेवा में रहा मैया के,
चरणों में बसा लो मोहे।
माँ मेरी विनती सुन लो,
शरण में बसा लो मोहे।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks