सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु लिरिक्स (Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu Lyrics in Hindi ) - Bhakti lok
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु लिरिक्स (Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu Lyrics in Hindi )
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम
हाँ विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम
तुम्ही से है आगाज़ तुम्हीं से अंजाम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम
इतना बनें महान गगन को छु ले हम
हाँ इतना बनें महान गगन को छु ले हम
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks