हे रोम रोम मे बसने वाले राम लिरिक्स हिंदी (Hey Rom Rom Me Basane Wale Ram Lyrics in Hindi)
हे रोम रोम मे बसने वाले राम लिरिक्स हिंदी (Hey Rom Rom Me Basane Wale Ram Lyrics in Hindi)
हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी,
हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या मांगूं
आप का बंधन तोड़ चुकी हूं,
तुझ पर सब कुछ छोड़ चुकी हूं |
नाथ मेरे मै क्यूं कुछ सोचूं तू जाने तेरा काम
हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी,
हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या मांगूं
तेरे चरण की धुल जो पायें,
वो कंकर हीरा हो जाएँ |
भाग मेरे जो मैंने पाया,
इन चरणों मे ध्यान
हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी,
हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या मांगूं
भेद तेरा कोई क्या पहचाने,
जो तुझ सा को वो तुझे जाने
तेरे किये को हम क्या देवे,
भले बुरे का नाम हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी,
हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या मांगूं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks