अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics ) - suoerhit Krishna Bhajan - Bhakti lok

Deepak Kumar Bind



अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics 


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


कौन कहता हे भगवान आते नहीं

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


कौन कहता है भगवान खाते नहीं

बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


कौन कहता है भगवान सोते नहीं

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


कौन कहता है भगवान नाचते नहीं

गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


नाम जपते चलो काम करते चलो

हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


याद आएगी उनको कभी ना कभी

कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !