चुलकाना धाम की महिमा | Chulkana Dham Ki Mahima Lyrics | Khatu Shyam Bhajan by Priti Sargam Singh - BhaktiLok

Suraj


चुलकाना धाम की महिमा | Chulkana Dham Ki Mahima Lyrics | Khatu Shyam Bhajan by Priti Sargam Singh - BhaktiLok


चुलकाना धाम की महिमा | Chulkana Dham Ki Mahima | Khatu Shyam Bhajan by Priti Sargam Singh | Full HD


बर्बरीक ने जहाँ पर दिया अपना शीश का दान 
श्याम नाम दे गए इन्हे जहाँ श्री कृष्ण भगवन 
वो चुलकाना नगरी पावन और बड़ी महान 
आज भी वो पीपल है जहाँ पत्तों पर छिद्र निशान

तेरे बाणो की जब तक निशानी रहे 
साड़ी दुनिया तेरी ही दीवानी रहे , दीवानी रहे 
सारे तेरे सहारे बाबा श्याम हमारे .........

तुमसे देने जगत में ना पाया 
संग रहता सदा बन के साया 
तेरा चुलकाना धाम जिसका वेदों में नाम 
दान की तेरे हर दम कहानी  रहे , कहानी रहे 
सारे तेरे सहारे बाबा श्याम हमारे .........

कितनी पावन वो नगरी है प्यारी 
जहाँ ली गई परीक्षा तुम्हारी 
तू है कितना महान दिया शीश का दान
है पुरानी अमर ये ज़ुबानी रहे , ज़ुबानी रहे 
सारे तेरे सहारे बाबा श्याम हमारे .........

तूने धीरज दिया बन सहारा 
प्रेम से सबको तूने निहारा 
प्रीति आई है द्वार करे ये ही पुकार 
प्रेम की बहती यूँ ही रवानी रहे , रवानी रहे 
सारे तेरे सहारे बाबा श्याम हमारे ........


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !